कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने ली साप्ताहिक समय-सीमा बैठक

26 दिसम्बर को समरसता भवन जावलपुर, बलौदा में होगा रोजगार मेला व आजीविका ऋण मेला, तैयारियों के संबंध में दिए अवश्यक दिशा निर्देश
कलेक्टर ने धान खरीदी की समीक्षा, नोडल अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने एवं अवैध धान परिवहन, भंडारण पर करें लगातार कार्यवाही
जिले में 25 दिसम्बर सुशासन दिवस के अवसर पर होंगी विभिन्न गतिविधियों आयोजित
जांजगीर-चांपा 24 दिसम्बर 2025। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर जिले में संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने विभागवार प्रगति की जानकारी लेते हुए समयबद्ध, पारदर्शी और जनहितकारी कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री महोबे ने 26 दिसम्बर को समरसता भवन जावलपुर, बलौदा में आयोजित होने वाले रोजगार मेला एवं आजीविका ऋण मेला की तैयारियों के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि रोजगार एवं आजीविका ऋण मेला के माध्यम से स्व-सहायता समूहों के क्रेडिट लिंकेज में वृद्धि, प्रायोरिटी सेक्टर में ऋण वितरण का विस्तार तथा ग्रामीण एवं शहरी हितग्राहियों को विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं से जोड़े। मेले में मुद्रा, पीएम स्वनिधि, पीएमईजीपी, केसीसी, पशुपालन, मछलीपालन, पीएम एफएमई, एनयूएलएम, पीएम विश्वकर्मा सहित अन्य योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों तक पहुँचाए। कलेक्टर ने कहा कि बैंक द्वारा मेले में आपकी पूंजी, आपका अधिकार थीम पर विशेष शिविर लगाकर ऋण एवं वित्तीय योजनाओं की जानकारी और लाभ प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि स्थल पर ही नवीन बैंक खाता खोलने, बीमा क्लेम, आधार पंजीयन, वित्तीय साक्षरता एवं साइबर फ्रॉड से बचाव के साथ बैंकिंग समस्याओं का समाधान किया जाएगा। रोजगार मेले में निजी कंपनियाँ, उद्योग एवं संस्थान युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे और बैंक केसीसी व ऋण स्वीकृति के शत-प्रतिशत लक्ष्य की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारियों को खरीदी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करने, किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न होने देने तथा अवैध धान पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता और नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि कोचियों-बिचौलियों द्वारा जिले में किसी भी प्रकार की अवैध खरीदी, भंडारण व परिवहन पर सख्त कार्रवाई करें। कलेक्टर ने धान खरीदी कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों कर्मचारियों को पूरी प्राथमिकता से कार्य को करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जिले में 19 दिसम्बर 2025 से 25 दिसम्बर 2025 तक संचालित “प्रशासन गांव की ओर” अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों एवं विशेष शिविरों की समीक्षा की। उन्होंने अभियान की प्रगति, विभागीय समन्वय, प्राप्त आवेदनों के निराकरण तथा सेवा प्रदाय की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान का मूल उद्देश्य सुशासन को सुदृढ़ करना, नागरिकों की शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करना तथा शासन की सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक प्रभावी रूप से पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि विशेष शिविरों में आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि 25 दिसंबर सुशासन दिवस के अवसर पर पूरे जिले में, प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन, अटल चौक पर कार्यक्रम आयोजित कर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण पश्चात् ग्राम पंचायत में सुशासन स्थापित करने का संकल्प, ग्राम के सार्वजनिक स्थलों एवं सम्पूर्ण ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता के कार्यक्रम आगामी एक सप्ताह तक संचालित किया जाएगा। उन्होंने सुशासन दिवस के अवसर पर सभी ग्राम पंचायत के अटल चौक की साज सज्जा एवं ग्राम पंचायत भवन, सार्वजनिक स्थल, समस्त नगरीय निकाय पर कार्यक्रम आयोजित करने सभी सीईओ एवं सीएमओ को निर्देश दिए। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं ग्राम के सम्मानीय वरिष्ठजन की सहभागिता के साथ कार्यक्रम आयोजित करने कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री आर के तंबोली, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती स्निग्धा तिवारी, सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।




