छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने ली साप्ताहिक समय-सीमा बैठक

आपार आईडी पंजीयन, आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी, नियमित टेस्ट व मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत निरीक्षण के दिए निर्देश

सभी निर्माण कार्यों की जांजगीर-चांपा निर्माण पोर्टल में अनिवार्य एंट्री, पोर्टल से होगी प्रगति की ट्रैकिंग, गुणवत्तापूर्व व समय-सीमा में करें पूर्ण

 जांजगीर-चांपा 29 दिसम्बर 2025। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने कलेक्टोरट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक लेकर जिले में संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं समय सीमा के लंबित प्रकारणों एवं कार्यों की समीक्षा की। बैठक में धान खरीदी व्यवस्था, शिक्षा विभाग की प्रगति, निर्माण कार्यों की स्थिति तथा प्रशासनिक सुधारों से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कार्यों में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हए कलेक्टर ने आगामी परीक्षाओं की तैयारी, आपार आईडी में शेष पंजीयन शीघ्र पूर्ण करने तथा प्रत्येक विकासखंड स्तर पर मास्टर ट्रेनर नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर के माध्यम से विकासखंड स्तर पर नियमित प्रशिक्षण आयोजित हों। शासन की शिक्षा संबंधी योजनाओं का जिला सहित विकासखंड स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षाओं की बेहतर तैयारी हेतु नियमित टेस्ट पेपर एवं अभ्यास परीक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत सभी संबंधित अधिकारियों को निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया।

कलेक्टर ने आगामी रबी फसल को ध्यान में रखते हुए खाद एवं बीज की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को समय पर गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर खाद-बीज विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी निर्माण विभागों को निर्देशित किया गया कि जिले में प्रस्तावित निर्माण कार्य एवं प्रगतिरत कार्यों की एंट्री अनिवार्य रूप से जांजगीर-चांपा निर्माण पोर्टल में की जाए। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से एवं निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया। कलेक्टर ने सभी विभागों को ई-ऑफिस प्रणाली एवं आधार इनेबल बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम की तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर जारी धान खरीदी की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी खरीदी केंद्रों में शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप ही धान की तौल की जाए। टोकन व्यवस्था एवं रकबा समर्पण की नियमित और कड़ी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि कोचियों एवं बिचौलियों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखते हुए उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रखी जाए, ताकि किसानों के हितों की पूर्ण सुरक्षा हो सके।

बैठक में कलेक्टर श्री महोबे ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि योजना के संचालन में किसी भी प्रकार की शिकायत की स्थिति निर्मित न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समय-सीमा का विशेष ध्यान रखने को कहा। मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, जनशिकायत पोर्टल से प्राप्त आवेदनों के त्वरित एवं समयबद्ध निराकरण प्राथमिकता के साथ समय सीमा करना सुनिश्चित करें। बैठक में डीएफओ श्री हिमांशु डोंगरे, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर श्री आर.के. तंबोली, संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती स्निग्धा तिवारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!