जिले में मनाया गया चावल महोत्सव के साथ रोजगार एवं आवास दिवस

वीबी जी राम जी योजना, पी एम आवास, जल संरक्षण, आजीविका डबरी, क्यू आर कोड पर ग्रामीणों को दी गई जानकारी
जांजगीर–चांपा, 07 जनवरी 2026/ प्रत्येक माह की 7 तारीख को आयोजित होने वाले चावल उत्सव, मनरेगा रोजगार दिवस के साथ इस बार आवास दिवस का भी आयोजन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में समय-सीमा में आवास निर्माण पूर्ण कराने, हितग्राहियों को जागरूक करने तथा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के बारे में बताया गया। साथ ही वीबी जी राम जी योजना, पीएम आवास, आजीविका डबरी, क्यू आर कोड पर ग्रामीणों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन, पंजीकृत मजदूर, सरपंच–पंच, पीएमएवाई, मनरेगा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर आवास निर्माण से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया तथा हितग्राहियों को योजनाओं के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वीकृत, निर्माणाधीन एवं पूर्ण आवासों के हितग्राहियों की सूची का वाचन किया गया तथा पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। निर्धारित समय-सीमा के भीतर अथवा शीघ्रता से आवास निर्माण पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही लंबित किश्तों के प्रकरणों में आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कराकर शीघ्र राशि अंतरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत हितग्राहियों को 90 दिवस की अकुशल मजदूरी भुगतान की स्थिति पर चर्चा की गई। इसके साथ ही आजीविका डबरी निर्माण, आजीविका संवर्धन प्लान, तथा आगामी गतिविधियों के अभिसरण (कन्वर्जेंस) के विषय में ग्रामीणों एवं हितग्राहियों से संवाद कर उन्हें प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विकसित भारत गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण –वीबी जी राम जी योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। पंचायत प्रतिनिधियों, स्व-सहायता समूह सदस्यों एवं ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी क्यूआर कोड स्कैन के माध्यम से बताई गई। प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण के टोल फ्री नंबर का भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया, ताकि हितग्राही अपनी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त कर सकें।
जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित इन कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हुई तथा आवास, रोजगार एवं आजीविका से जुड़ी योजनाओं के प्रति जनजागरूकता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।




