चोरी करने वाले आरोपी को मुलमुला पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी अमरदीप साहू साकिन पथेरा थाना माधवगढ़ जिला उमरिया मध्य प्रदेश
आरोपी के कब्जे से बरामद चोरी का सामान
02 नग तिरपाल, 02 नग बैटरी, गैस सिलेंडर, खाना बनाने का बर्तन, जैक पाना कीमती जुमला 20,000/ रुपया।
आरोपी के विरूद्ध धारा 379 भादवि के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
जांजगीर चांपा :- प्रार्थी श्री प्रदीप कुमार जायसवाल उम्र 32 वर्ष सकिन आरसमेटा वार्ड नंबर 05 थाना मुलमुला, थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसके ट्रक क्रमांक सीजी 15DN 6568 का चालक अमरदीप साहू के द्वारा ट्रक में रखें मशरूका 2 नग तिरपाल, 02 नग बैटरी, गैस सिलेंडर, खाना बनाने का बर्तन, जैक पाना कीमती 20,000 रुपया को चोरी कर ले गए हैं की रिपोर्ट पर थाना मूलमुला में 154/23 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी अमरदीप साहू के कब्जे से चोरी का 2 नग तिरपाल, 02 नग बैटरी, गैस सिलेंडर, खाना बनाने का बर्तन, जैक पाना कीमती 20,000 रुपया को गवाहों के समक्ष बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 06/07/2023 को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में ASI कपिल राम साहू, प्रमोद महार, प्रधान आरक्षक रेमन सिंह राजपूत ,आरक्षक राजेंद्र राठौर का योगदान सराहनीय रहा।