जांजगीर-चांपा
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर साक्षरता रैली का किया गया आयोजन

जांजगीर-चाम्पा :- कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितम्बर के अवसर साक्षरता रैली का आयोजन किया गया।साक्षरता रैली को जिला बीटीआई परिसर जांजगीर से जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में साक्षरता से संबंधित स्लोगन और नारो के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए स्वामी आत्मानंद स्कूल जांजगीर परिसर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बीटीआई प्राचार्य श्री साहू, प्राचार्य स्वामी आत्मानंद, जिला साक्षरता मिशन के जिला परियोजना अधिकारी श्रीमति विजया सिंह राठौर, विद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं साक्षरता मिशन के स्टाफ शामिल हुए।