जांजगीर-चांपा

परिवेश पोर्टल के सफल आयोजन हेतु कार्यशाला आयोजित

जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में पर्यावरण सम्मति के पुर्नमूल्यांकन के संबंध में परिवेश पोर्टल में खनिज विभाग एवं पर्यावरण संबंधी दस्तावेज को अपलोडिंग करने एवं परिवेश पोर्टल के क्रियान्वयन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कलेक्टर श्री छिकारा ने जिला स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण जॉजगीर चॉपा से प्राप्त पर्यावरण सम्मति को राज्य स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण में पुर्नमुल्यांकन किये जाने हेतु पर्यावरण वन एवं जलवायु मंत्रालय (एमओईएफ) भारत सरकार नई दिल्ली के परिवेश 2.0 पोर्टल में अपलोड करने के संबंध में जानकारी ली। जिसमें खनिज विभाग द्वारा अबतक कुल पात्र 157 उत्खनिपट्ट्टो में से 98 उत्खननपट्टे का परिवेश पोर्टल में आनलाईन अपलोड किया जा चुका है तथा शेष 59 उत्खनन पट्टे को शीघ्र ही अपलोड किये जाने के संबंध खनिज विभाग को तथा खदानो से वन क्षेत्र की दूरी के संबंध में वन विभाग को यथाशीघ्र जानकारी उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया। उक्त कार्यशाला में खनि अधिकारी श्री हेमंत चेरपा, खनि निरीक्षक श्री उत्तम प्रसाद खुंटे एवं वन विभाग चॉपा के मानचित्रकार श्री शरत कुमार सिह, चॉपा, अकलतरा, बलौदा, पामगढ क्षेत्र के उत्खनन पट्टेदार भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News