नाली निर्माण नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़क और घरो पर, जलजमाव ने किया लोगों का जीना दूभर, देखिये क्या बोले आक्रोशित लोग

शिवरीनारायण :- शिवरीनारायण नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 और 15 मे नाली निर्माण नहीं होने से वार्ड वासियों व स्कुल के बच्चो की परेशानी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है और शिकायत के बाद भी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बढती समस्याओं के कारण स्थानीय वार्ड वासीयों का रोष भी बढता जा रहा है। इसके साथ ही गंदे पानी के कारण जन-जनित बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है वार्ड वासियों ने कहा कि जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण जमा हुआ गंदा पानी घरों में घुस जाता है जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी भय लगातार बना हुआ है। नाली न बनी होने के कारण न सिर्फ बरसात का पानी सड़क पर जमा होता है, बल्कि लोगों के घरों से निकलने वाला घरेलू पानी भी सड़कों पर ही बहता है नगर के वार्ड 14 व 15 के निवासियों द्वारा नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से वार्ड में पानी निकासी के लिए नाली निर्माण कराने की मांग कई बार की गई, लेकिन नगर पंचायत द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसका खामियाजा वार्ड वासियों को भुगतना पड़ रहा है।