बालिका सुरक्षा एवं कैरियर काउंसलिंग पर कार्यशाला का किया गया आयोजन

जांजगीर-चांपा 19 अगस्त 2025। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वयन में ’’बालिका सुरक्षा एवं कैरियर काउंसलिंग’’ थीम पर विकासखण्ड बम्हनीडीह अंतर्गत महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला में छात्राओं को सुरक्षा एवं कैरियर मार्गदर्शन पर जानकारी दी। कार्यशाला में प्रत्येक बालिका की अपनी अद्वितीय क्षमताएँ होती हैं और करियर चयन करते समय रुचि, प्रतिभा एवं अवसरों का आत्ममूल्यांकन करना आवश्यक है। कार्यशाला में बालिका सुरक्षा एवं कैरियर से जुड़े अनुभव साझा किए गए और क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी जाने वाली परामर्श, चिकित्सकीय, विधिक एवं पुलिस सहायता, अस्थायी आश्रय, महिला हेल्पलाइन 181 और डायल 112 जैसी सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर सखी केन्द्र प्रशासक सुश्री एच. निशा खान, सायको-सोशल-काउंसलर, नवा बिहान संरक्षण अधिकारी श्रीमती अनुपमा सिंह कंवर, जिला बाल संरक्षण इकाई संरक्षण अधिकारी ज्योति मिश्रा सहित बालिकाएं एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।