छत्तीसगढ़मस्तूरी

ग्राम पंचायत केवटाडीह में भोलाराम साहू बना सरपंच, गांव के विकास को बताया प्राथमिकता

महेन्द्र सिंह राय मस्तूरी :- अंतर्गत ग्राम पंचायत केवटाडीह (टांगर) स्टोरी एक ऐसे युवक की है जो पहले बार राजनीति में पैर रखे और जनता ने निर्विरोध चुने फिर क्या है आगे की पूरी कहानी उन्ही के जुबानी से पढ़े -विस्तार से यह कहानी है 35 साल के उस होनहार युवक की जो बचपन से ही ग्राम वासियों के प्रति कार्य में रहा है नाम भोलाराम साहू प्यार से राज भी बोलते है जो मल्हार नगरी से लगे हुए ग्राम पंचायत केवटाडीह (टांगर) में कुछ दिनों पहले हुए पंचायत चुनाव में यह सरपंच चुन कर आए हैं इससे पूरे ग्राम वासियों इन पर आंख बंद करके भरोसा करती है और शुरू से ही जब से इन्होंने गांव की राजनीति में कदम रखा तब से गांव वालों का जबरदस्त समर्थन इनको मिल रहा है इसके पीछे कारण है इनकी अच्छी सोच और नियत यह उन जनप्रतिनिधियों में शामिल है जो गांव के विकास के लिए खुद के जेब से पैसा खर्च करना पड़े तो पीछे नहीं हटते है और यही कारण है कि आज गांव के बुजुर्ग नौजवान महिला सभी इनके सपोर्ट में रहे है और यही विचार धारा को देखते हुए सभी ने ग्राम( प्रधान ) निर्विरोध सरपंच बनाया गया।

कैसे करेंगे गांव का विकास क्या हैं आगे की सोच सरपंच जी की मेरे गांव में कुछ जगहों पर काली मां का देवालय है जिस पर पहले अपने अनेकों वर्ष से भवन जर्जर था उसे अपने खर्च से गांव में सुख शान्ति और दया भावना बने रहे जैसे विचार रख कर नया भवन का निर्माण तत्काल कर रहे हैं ।विकास की ओर देखे तो। पानी की बड़ी समस्या है जिसके लिए पदभार ग्रहण करते ही बोर बोरिंग खनन करवाने का प्रयास करूंगा। सरकारी फंड का इंतजार करूंगा तो समय लगेगा क्योंकि अभी-अभी चुनाव सम्पन्न हुआ है,लोगों को समस्या पानी के लिए जूझना ना पड़े इसलिए एक दो दिन में बोर खनन कराऊंगा इसके अलावा मेरे गांव में बहुत सारे ऐसे गरीब मजदूर किसान युवाओं शिक्षा एवम हॉस्पिटल के लिए भी हैं जो उनके भी समस्या है जैसे पानी बिजली आवास रोड पचरी खेल कूद हाई स्कूल शिक्षा एवम हॉस्पिटल उपस्वास्थ केंद्र पर विशेष समस्या चरम पर है दिन हो या रात विद्युत विभाग की वजह से ग्रामीणों को बिजली गुल हो जाने के कारण पानी नहीं मिल पा रहा है जिसके लिए उच्च अधिकारियों से शिकायत करके बिजली की समस्या दूर करने का प्रयास किया जाएगा मेरा संकल्प ग्राम में विकास करना गरीबों असहाय को लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!