जनादेश परब: केंद्रीय मंत्री श्री जे.पी. नड्डा एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की गरिमामयी उपस्थिति में 51 हजार परिवारों के सपनों का घर हुआ साकार

प्रदेश में 51 हजार सहित जांजगीर-चांपा में 1837 परिवारों ने किया गृह प्रवेश
जांजगीर – चांपा 23 दिसम्बर 2025। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के पक्के घर का सपना साकार करने की दिशा में आज एक ऐतिहासिक क्षण साक्षी बना। 22 दिसम्बर 2025 को जांजगीर-चांपा जिले में आयोजित जनादेश परब के अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री जे.पी. नड्डा एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं मंत्रीमंडल, सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदेश के 51,000 नव निर्मित प्रधानमंत्री आवासों (ग्रामीण) का एक साथ गृह प्रवेश हुआ। इस दौरान प्रदेश के समस्त जिलों में ग्राम स्तर पर भी नव निर्मित आवासों का गृह प्रवेश उत्साह एवं उल्लास के साथ आयोजित किया गया। प्रत्येक ग्राम पंचायत में यह कार्यक्रम हितग्राही परिवारों के साथ एक उत्सव के रूप में मनाया गया, जहां वर्षों का इंतजार आज खुशियों में बदलता नजर आया।

इस दौरान जिले में 1,837 नव निर्मित प्रधानमंत्री आवासों का विधिवत गृह प्रवेश कराया गया। जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों, ग्रामीणजनों एवं हितग्राही परिवारों की सक्रिय सहभागिता रही। ग्राम स्तर पर आवासों को सजाया गया, विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर गृह प्रवेश कराया गया तथा हितग्राही परिवारों के चेहरों पर आत्मसम्मान, सुरक्षा और स्थायित्व की खुशी स्पष्ट रूप से झलकती रही। यह आयोजन केवल गृह प्रवेश का कार्यक्रम नहीं, बल्कि गरीब परिवारों के सुरक्षित जीवन, सामाजिक गरिमा एवं स्थायी आवास की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता का सशक्त प्रतीक बना। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि शासन की योजनाएं धरातल पर उतरकर जरूरतमंदों के जीवन में वास्तविक परिवर्तन ला रही हैं।




