जांजगीर-चांपा
कलेक्टर के निर्देशन में अवैध प्लाटिंग पर की जा रही कार्रवाई
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में राजस्व विभाग एवं नगरीय निकाय विभाग द्वारा जिले में अवैध प्लाटिंग पर संयुक्त कार्रवाई की जा रही है। जिले के आज विभिन्न स्थानों पर किये गये अवैध प्लाटिंग को हटाया गया। इनमें नगर पालिका जांजगीर क्षेत्र, तहसील बलौदा के नगर पंचायत में एवं नगर पालिका चांपा अंतर्गत अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही की गई। कलेक्टर ने सभी एसडीएम तहसीलदार, सीएमओ एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को अवैध प्लाटिंग पर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।