शिवसेना ने तखतपुर के जर्जर स्कूल एवं शिक्षकों की कमी पर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर :- आज दिनांक 18 सितंबर 2024 दिन बुधवार को शिवसेना शिंदे छत्तीसगढ़ के तखतपुर विधानसभा इकाई द्वारा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत में मूलभूत समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी तखतपुर , एवं तखतपुर शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। बिलासपुर जिला प्रमुख नवीन यादव के निर्देशानुसार शिवसेना तखतपुर विधानसभा इकाई द्वारा तखतपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत घोरामार मैं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अत्यंत जर्जर स्थिति में है बारिश के समय स्कूल के छत से पानी रिसाव होना एवं स्कूल के छठ का प्लास्टर कई बार गिर चुका है। जिससे बच्चों को एवं पालकों को चिंता बनी रहती है। साथ ही बच्चों के अध्ययन अध्यापन कार्य भी बाधित होता है जिसके तत्काल निराकरण की मांग शिव सैनिकों द्वारा किया गया। आज के ज्ञापन देने वालों में नीलमणि कौशिक जिला उपाध्यक्ष राजू साहू जिला कार्यकारिणी सदस्य ,द्वारिका वस्त्रकर जिला कार्यकारिणी सदस्य ,बलराम कौशिक जिला कार्यकारिणी सदस्य ,अनिल कौशिक वरिष्ठ सदस्य ,उमेश साहू तखतपुर विधानसभा उपाध्यक्ष, परमेश्वर साहू नानू क्षत्रिय, पुन्नी लाल साहू आदि उपस्थित थे।