छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

परख सर्वे 2024 हेतु एफआई एवं संकुल समन्वयकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

जांजगीर-चांपा :- राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार 4 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर पर परख सर्वे के सफल आयोजन हेतु डाइट जांजगीर में जिले के सभी चयनित फील्ड इन्वेस्टीगेटर एवं संकुल समन्वयकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्वनी भारद्वाज ने सभी चयनित एफआई को पूरी निष्ठा से कार्य करने तथा सर्वे से सबंधित सभी अभिलेखों को नियमानुसार भरने का मार्गदर्शन दिया। उन्होनें संकुल समन्वयकों को भी माक टेस्ट के लिए सभी विद्यार्थियों को तैयार करने स्कूलों में विशेष मार्गदर्शन प्रदान करने का मार्गदर्शन दिया। प्रशिक्षण में आनलाईन राज्य स्तर के प्रभारी संतोष तंबोली जुडकर सर्वे प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के सदस्य चन्द्रकान्त तिवारी ने जिले में परीक्षा आयोजन को सफल बनाने के लिए किसी भी प्रकार से उत्पन्न होने वाली समस्या का समाधान तुरंत किये जाने का आवश्वासन दिया। डाइट जांजगीर में परख सर्वे हेतु कुल 103 विद्यालयों का चिन्हांकन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है। जिसमें कक्षा 3, कक्षा 6 एवं कक्षा 9 के विद्यार्थी सम्मिलित होगें।

उक्त्त परीक्षा का आयोजन 4 दिसम्बर को किया गया है जिसके लिए आब्जर्वर की नियुक्ति भी की गई है। प्रशिक्षण में डाइट प्राचार्य द्वारा सभी चयनित एफआई को ओएमआर शीट एवं लिफाफा मे उपयोग किये गये सामग्री सही तरीके से भरने की जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण को समग्र शिक्षा के एपीसी दिनेश सोनवान, वं समग्र शिक्षा के प्रोगामर रंजन मिश्रा ने प्रशिक्षार्थिी को सर्वे से संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर मास्टर टेनर्स डाइट जांजगीर के व्याख्याता एनएल प्रधान एव संजय कुमार शर्मा ने सर्वे में कक्षा चयन, छात्रों का आई डी जारी करना, स्कूल एवं शिक्षको से सबधित प्रश्नों का उचित संधारण आदि पर बारिकी से प्रशिक्षण प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!