
महेंद्र सिंह राय बिलासपुर – मस्तूरी विधान सभा क्षेत्र पचपेड़ी तहसील मुख्यालय अन्तर्गत पचपेड़ी में R D S S योजना के तहत लगाए जा रहे खंभे जरा सा भी आंधी तूफान नहीं झेल पा रहे हैं। यह मामला चिल्हाटी से चिस्दा जाने वाली सड़क किनारे लग रहे खंबे टेढ़े होते जा रहे हैं और एक गिर कर टूट गया जिसमें ठेकेदार द्वारा बड़ी लापरवाही बढ़ती जा रही है लीलागर पेट्रोल पंप के पीछे एक खंभा तो टूट कर गिर गया है और दूसरा बबूल पेड़ के सहारे पर रुका हुआ है खंबे गड़ाने में मजबूती नहीं दिख रहा इसलिए सभी झुकते जा रहे हैं और ना ही खंबे में गिट्टी रेट का उपयोग किया जा रहा है जिससे सारे खंभे धीरे-धीरे झुकते जा रहे हैं।
जेई गंगासागर ध्रुव ने कहा कि जब तार खींचा जाएगा तब उसको सीधा किया जाएगा और रही बात खंबे की तो हैवी खंभे में रेड गिट्टी सीमेंट का उपयोग किया जाता है या फिर लोहे के खंभे में और ऐसे खंभे में ज्यादातर गिट्टी से ही जाम कर दिया जाता है।