24वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में जयेश उपाध्याय का हुआ चयन
रायपुर :- शहर के जाने माने विद्यालय न्यूएरा प्रोग्रेसिव स्कूल कक्षा 7वी में अध्ययनरत जयेश उपाध्याय, पिता राज्यपाल पुरुस्कृत शिक्षक मुकुन्द कल्पना उपाध्याय का चयन खेलो इंडिया कोरबा के फुटबॉल कोच श्री रोहित सर व न्यूएरा प्रोग्रेसिव स्कूल कोरबा के व्यायाम शिक्षक , श्री सुमित सिंग के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में चयन हुआ है।
जयेश उपाध्याय कोरबा जिले एकलौते फुटबॉल खिलाड़ी हैं जो कार्यालय सँयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर छत्तीसगढ़ के चयनित सूची क्रमांक एक के अनुसार 8 अगस्त2024 से 11अगस्त 2024 तक जिला जगदलपुर में होने वाली राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेकर कोरबा जिले व अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगें।ज्ञातव्य हो कि जयेश उपाध्याय फुटबॉल के अलावा टाईकांडों में भी विषेस रुचि रखते व खेलते है उनके खेल के कारण उन्हें अनेको प्रमाणपत्र व छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंग अग्रवाल जी द्वारा नगद 5हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र प्राप्त हो चुके हैं।जयेश उपाध्याय के चयन होने पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी पी उपाध्याय जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री के आर टन्डन ,श्री रामकृपाल साहू,व अनेको खेल प्रेमियों ने जयेश उपाध्याय मुकुन्द उपाध्याय को बधाई सन्देश दिये हैं।