जांजगीर-चांपा
स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान : सरपंच सचिव का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत आज संस्कार स्वच्छता, स्वभाव स्वच्छता के थीम पर सरपंच सचिव का एक दिवसीय कार्यशाला जनपद पंचायत पामगढ़ के सभाकक्ष में आयोजित किया गया।
कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ने स्वच्छता ही सेवा -2024 के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रम रैली, श्रमदान, स्वच्छता दौड़, निबंध, कचरा कलेक्शन, स्वच्छता दीदियों का सम्मान एवं आम लोगो की भागीदारी के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी सचिवों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।