बिलासपुर

शिवसेना शिंदे जिलाधीश से करेंगी मांग फटाका एवं अन्य विस्फोटक पदार्थ को बिलासपुर नगर से मुक्त रखा जाए

बिलासपुर :- शिवसेना शिंदे दिनांक 25 सितंबर 2024 को शहर को फटाका एवं अन्य विस्फोटक पदार्थ से मुक्त रखे जाने के लिए श्रीमान जिलाधीश बिलासपुर से की जाएगी मांग। शिवसेना जिला प्रमुख नवीन यादव ने बताया कि बिलासपुर जिला इकाई द्वारा कल कलेक्टर महोदय से मिलकर दिनांक 24 सितंबर 2024 को तोरवा क्षेत्र रिहायसी इलाके में पटाखा व्यापारी द्वारा काफी मात्रा में फटाका डंप करके रखा गया था । जिसके कारण आगजनी की घटना उक्त क्षेत्र में हुई है। भविष्य में शहर में इस प्रकार की घटना किसी भी पटाखा एवं विस्फोटक पदार्थ से ना हो जिसके लिए शहर बिलासपुर के रिहायशी इलाके को पटाखा एवं अन्य विस्फोटक पदार्थ से मुक्त रखा जाए। क्योंकि बिलासपुर शहर में खासकर बाजार में शनिचरी बाजार बुधवारी बाजार बृहस्पति बाजार गोल बाजार जूनी लाइन जैसे अन्य क्षेत्रों में भी अत्यधिक मात्रा में पटाखा का डंप रहता है। उक्त क्षेत्र में भी घने बस्ती, दुकान, मकान जैसे सघन जनसंख्या वाले क्षेत्र हैं। आगजनी जैसी उक्त घटना अन्य इलाकों में पुनरावृति न हो। क्योंकि इस प्रकार के वस्तुएं भारी मात्रा में अत्यधिक जनसंख्या वाले क्षेत्र में रखने से लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ होगा। साथ ही ऐसे व्यवसायि का लाइसेंस एवं परमिट भी प्रशासन को जांच करना चाहिए। उपरोक्त समस्त मांगों को लेकर एवं बिलासपुर नगर क्षेत्र को उपरोक्त वस्तुओं से मुक्त रखने मांग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News