बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
सक्ती :- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 02 अक्टूबर 2024 से 11 अक्टूबर 2024 तक महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। योजना के तहत बालिकाओ और महिलाओ को शिक्षा, पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सा देखभाल सहित अन्य विषयों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के तहत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन भी सक्ती जिले में किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा कन्या भ्रूण हत्या, लिंग असमानता तथा कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा किशोरी बालिकाओं से कन्या भ्रूण हत्या से संबंधी प्रश्नोत्तरी भी किया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से कन्या भ्रुण हत्या को रोकना, लिंग भेद आदि समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने के लिए सभी लोंगों को जागरुक किया गया l कार्यक्रम के अंत में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का शपथ भी दिलवाया गया। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया l इस अवसर पर स्व-सहायता समूह की विभिन्न महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, किशोरी बालिकाएं, समस्त पर्यवेक्षक एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे l