सरगुजा :- अंबिकापुर के मेंड्रा स्थित नदी में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां मेडिकल कॉलेज के एक छात्र की डूबने से मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले चार दोस्त नदी में नहाने गए थे. घटना की सूचना पर पहुंची SDRF की टीम ने शव को बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 10:30 बजे सभी छात्र नदी में नहा रहे थे, तभी ईशु चंद्राकर गहरे पानी की ओर बढ़ गया और डूब गया. घटना के बाद SDRF की टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल बचाव अभियान शुरू किया. कई घंटों की तलाश के बाद, SDRF की टीम ने नदी से ईशु चंद्राकर के शव को बरामद किया
पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद थी और जांच जारी है. बताया जा रहा है कि रविवार का अवकाश होने के कारण मेडिकल कॉलेज के छात्र नदी में नहाने गए थे. ईशु चंद्राकर के निधन से उनके परिवार और दोस्तों में शोक का माहौल है. मृतक छात्र की पहचान कवर्धा निवासी ईशु चंद्राकर के रूप में हुई है. फिलहाल, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है