
बिलासपुर :- बिलासपुर नगर निगम के महापौर पद के लिए शिवसेना ने ओबीसी वर्ग की महिला नेता रेवती यादव को अपना प्रत्याशी घोषित करते हुए बी फार्म जारी किया है। इस अवसर पर शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष धनंजय परिहार ने जनता से अपील की कि वे रेवती यादव को महापौर पद के लिए चुनें और “सुघ्घर बिलासपुर, अपन बिलासपुर” के सपने को साकार करें।
धनंजय परिहार ने कहा कि शिवसेना की ओर से रेवती यादव को महापौर प्रत्याशी के रूप में पेश करना बिलासपुर के विकास और जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप है। उन्होंने कहा, “रेवती यादव ओबीसी वर्ग की सबसे सशक्त महिला चेहरा हैं। उनके नेतृत्व में बिलासपुर नगर निगम जनता की मूलभूत समस्याओं जैसे बिजली, पानी और टैक्स में राहत देने पर ध्यान केंद्रित करेगा। इसके साथ ही, बिलासपुर को बी-श्रेणी का दर्जा दिलाने और प्रदेश का नंबर 1 नगर पालिका बनाने की दिशा में कार्य करेगा।”
महासचिव सुनील झा ने रेवती यादव को आशीर्वाद देते हुए उनकी जीत की अग्रिम बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिवसेना का यह कदम महिला सशक्तिकरण और ओबीसी वर्ग के हितों की रक्षा के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस दौरान, जिला अध्यक्ष नवीन यादव ने बी फार्म प्राप्त करते हुए कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे चुनाव में पूरे उत्साह और मेहनत से पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करें। शिवसेना के नगर उप प्रमुख कमलेश गुप्ता ने भी अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए जनता से अपील की कि वे इस चुनाव में रेवती यादव का समर्थन करें।
रेवती यादव की उम्मीदवारी से नगर निगम चुनाव में नया उत्साह देखने को मिल रहा है। शिवसेना ने भरोसा जताया है कि उनके नेतृत्व में बिलासपुर के विकास को नई गति मिलेगी और शहर प्रदेश में एक आदर्श नगर पालिका के रूप में स्थापित होगा।