छत्तीसगढ़सक्ती

पीएम फसल बीमा योजना पर आधारित 12 वां राष्ट्रीय समीक्षा सम्मेलन, चयनित जिलों को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सक्ती के कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने किया पुरस्कार ग्रहण

छत्तीसगढ़ के सक्ती और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ जिला का हुआ चयन

सक्ती 19 अप्रैल 2025। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना (RWBCIS) के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु 12 वां राष्ट्रीय समीक्षा सम्मेलन आयोजित किया गया। यह सम्मेलन 18 और 19 अप्रैल 2025 को ‘द लीला कोवलम’, तिरुवनंतपुरम, केरल में संपन्न हुआ।

इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य फसल बीमा योजनाओं की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन करना एवं भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श करना है। सम्मेलन में देशभर के विभिन्न जिलों द्वारा इन योजनाओं के अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा की गई और श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। इस श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सक्ती के कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।

इस वर्ष ‘बड़े एवं मध्यम राज्य’ श्रेणी के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छत्तीसगढ़ के सक्ती और मोहला-मानपुर-अंबागढ जिला का चयन किया गया है।

उक्त जिलों ने खरीफ 2023 तथा रबी 2023-24 सीजन के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इन्हें 18 अप्रैल 2025 को आयोजित पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!