नगर पंचायत पामगढ़ द्वारा 17 मई को प्रातः 9 बजे तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन

पामगढ़ 16 मई 2025। नगर पंचायत पामगढ़ द्वारा दिनांक 17 मई 2025 (शुक्रवार) को प्रातः 9:00 बजे तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन भारत की एकता, अखंडता एवं राष्ट्रीय गौरव को सशक्त रूप से प्रदर्शित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
रैली का शुभारंभ नगर पंचायत कार्यालय परिसर से होगा, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः वहीं आकर समाप्त होगी। रैली में नगर के गणमान्य नागरिक, शासकीय कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, स्व-सहायता समूह, युवाओं एवं सामाजिक संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है।
रैली में राष्ट्रीय ध्वज, देशभक्ति के नारे, बैंड-बाजे एवं पारंपरिक वेशभूषा के साथ एक प्रेरणादायक वातावरण निर्मित किया जाएगा, जो नगरवासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल करेगा।
नगर पंचायत द्वारा आमजन से अनुरोध है कि समय पर उपस्थित होकर इस आयोजन को सफल बनाएं एवं राष्ट्रप्रेम का परिचय दें।