छत्तीसगढ़मस्तूरी

ग्राम पंचायत केवाटाडीह टांगर में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया

महेंद्र सिंह राय मस्तूरी :- ग्राम पंचायत केवटाडीह टांगर में आज दिनांक 17/05/2025 तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यात्रा में “भारत माता की जय”, “हिंदुस्तान जिंदाबाद”, “जय जवान जय किसान” जैसे राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नारों की गूंज सुनाई दी। पूरे गांव में देशभक्ति का उत्साह देखने को मिला।

तिरंगा यात्रा में ग्राम पंचायत के सभी जन प्रतिनिधि एवम् प्रधान पाठक, ग्रामीणों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हमारी सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” चलाकर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा, “हमारी सेना की वीरता को कोटिशः नमन है। देश के एक करोड़ 40 लाख नागरिक राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ सेना के समर्थन में एकजुट हैं।”

यात्रा के दौरान वीर सपूतों की गाथाएं भी सुनाई गईं, जिससे युवाओं में देशभक्ति का जोश भर गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच श्री भोला राम साहू उपसरपंच सोनाराम कश्यप, सचिव रामसोनी, रोजगार सहायक दिनेश कुमार साहू पंच – हरभजन सिंह राय, सूरज कुमार निराला, संतराम साहु सरजू प्रसाद लहरे ,लल्ली बंजारे, अम्बे कश्यप श्रीमति साहू, लक्ष्मीन बंजारे, राधिका जांगड़े, कारीबाई, अघनिया बाई साहु महिला स्वसहायता समूह की सदस्यगण एवं ग्रामवासी नागरिकों की अहम भूमिका रही। यह यात्रा गांववासियों के बीच एकता, देशभक्ति और सेना के प्रति सम्मान का प्रतीक बन गई।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!