
महेंद्र सिंह राय, मस्तूरी :- ग्राम पंचायत चिलहाटी में दिनांक 30 मई 2025 को “विकसित कृषि संकल्प अभियान” के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह अभियान भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में 29 मई से 12 जून तक चलाया जा रहा है।
चिलहाटी की किसान कुटी में आयोजित इस कार्यक्रम में आसपास के 8 से 10 ग्रामों के किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कृषि विभाग के एडीओ श्री ए.के. अहीरे द्वारा किसानों को उन्नत कृषि तकनीक, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं उद्यानिकी विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सभापति प्रतिनिधि श्री चंद्रप्रकाश सूर्या ने किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन लेने के उपायों पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक विधियों को अपनाकर किसान अपनी आय में उल्लेखनीय वृद्धि कर सकते हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री खिलावन पटेल, जनपद सदस्य सभापति प्रतिनिधि श्री नरेंद्र नायक, श्री रामू अयोध्या, प्रबंधक श्री मनोहर यादव, श्री विजेंद्र श्रीवास सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने क्षेत्र के किसानों में जागरूकता और नवाचार के प्रति नई प्रेरणा जगाई।