बिलासपुर

कबाड़ी के अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, GST वालों ने भी बोला धावा

बिलासपुर :- अवैध कारोबारियों पर पुलिस का प्रहार जारी है। शुक्रवार को पुलिस ने नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते के साथ कबाड़ कारोबारी के अवैध कब्जे को निस्तेनाबूत कर दिया। यही नहीं अवैध कारोबार की जानकारी GST के अधिकारियों को भी दे दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने अवैध कारोबार करने वाले अपराधियों पर सख्त कार्यवाही कर अपराध पर नकेल कसने के आदेश सभी थाना प्रभारियों को दिए थे। इसी आदेश के तहत पुलिस ने कुख्यात कबाड़ी छोटू पांडेय के कबाड़ दुकान पर निगम दस्ते को साथ लेकर कार्यवाही की। नगर निगम द्वारा कबाड़ के कारोबार को अवैध अतिक्रमण कर चलने वाले छोटू पांडे से अवैध कब्जा खाली करा कर अतिक्रमण हटाते हुए भवन को जमीनदोज कर दिया है।

छोटू पांडे की अवैध कबाड़ की गाड़ी को कुछ दिन पूर्व ही थाना कोतवाली द्वारा जप्त किया गया है जिसका आज दिनांक तक सुपुर्दनामा नहीं हो सका है। पुलिस ने अवैध कारोबार की जानकारी जीएसटी विभाग को भी भेजी है जिसमें संज्ञान लेते हुए जीएसटी विभाग ने जप्त कबाड़ को कर अपवंचन का मामला होना पाया है। जीएसटी विभाग पृथक से कार्यवाही कर रहा है जिसमें जीएसटी कर चोरी पाए जाने पर कारोबारी को भारी जुर्माना भी भुगतना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News