छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर कश्मीर केरल तक खाने कमाने जा रहे हैं, लेकिन उनको समुचित न्याय और अधिकार आज तक नहीं मिल पाया
पामगढ़ :- प्रवासी मजदूर संगठनों के संयुक्त मोर्चा( PMSSM) द्वारा 13 सितंबर को शहीद क्रांतिकारी जतिन दास की शहादत दिवस के अवसर पर सतनाम भवन पामगढ़ जिला जांजगीर छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूरों के मुद्दों पर सभा और प्रदर्शन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में लोक सिरजनहार यूनियन, ईट भट्ठा मजदूर यूनियन, छत्तीसगढ़ बनिहार संघ, इंकलाबी मजदूर किसान संगठन, दलित अधिकार अभियान आदि मजदूर संगठन शामिल थे।
सभा के बाद प्रवासी मजदूर साथियों ने प्रदर्शन कर प्रशासनिक अधिकारियों( एसडीएम एवम तहसीलदार) को अपनी मांगों पर आधारित ज्ञापन सौंपा।प्रदर्शन को PMSSM संयोजक एवम लोक सिरजनहार यूनियन के अध्यक्ष एवम प्रमुख वक्ता कॉमरेड लखन सुबोध, इंकलाबी मजदूर किसान यूनियन के संयोजक कॉमरेड मनहरण यादव, छत्तीसगढ़ बनिहार संघ के सचिव साथी रामेश्वर कुर्रे, दलित अधिकार आंदोलन के अध्यक्ष साथी विभीषण पाट्रे, इसी संगठन की एवम फाइट इन इक्वालिटी एलायंस( FIA ) की नेशनल कन्वेनर साथी आमना बेगम,प्रवासी मजदूर नेत्री इतवारा बाई, कॉमरेड तुहिन( महासचिव क्रांतिकारी सांस्कृतिक मंच व जाति उन्मूलन आंदोलन), साथी राजू ओखरे, साथी कौशल प्रसाद, साथी मनोज और साथी तुकाराम खरे आदि साथियों ने संबोधित किया।साथी वीरेंद्र भारद्वाज( LSU) ने कार्यक्रम का संचालन किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में साथी रजनीकांत,साथी प्रियंका व साथी दालेश्वर का उल्लेखनीय योगदान रहा। छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूरों की समस्याओं पर केंद्रित इस सभा- प्रदर्शन में पामगढ़, मालखरौदा, सकती, सारंगढ़, जांजगीर चांपा के प्रवासी मजदूरों की उपस्थिति थी। वक्ताओं ने घोर मजदूर विरोधी मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए, छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के प्रवासी मजदूरों की समस्याओं पर उदासीन रवैये की भी आलोचना की।कार्यक्रम में जनगीत भी प्रस्तुत किया गया।