अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धजन सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
सक्ती :- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में आज जिला सक्ती में अतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग सक्ती द्वारा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करते हुए पुष्पगुच्छ, श्रीफल, साल एवं छड़ी प्रदान की गई साथ ही उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन की कामना की गई । इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण संरक्षण सम्मान की जानकारी वरिष्ठजनों को दी गई तथा उनके अनुभवों को उपस्थित सभी लोंगों के मध्य साझा भी किया गयाl इसके साथ ही उन्हें सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति जन जागरूक रहने का जानकारी भी दिया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग उपसंचालक श्री सुनील मिश्रा, समाज कल्याण अधिकारी श्री शिक्षा भारती सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी और विभिन्न वृद्धजन उपस्थित थे l