बिलासपुर
शिवसेना शिंदे द्वारा अवैध खनिज उत्खनन पर रोक लगाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी को सौपा ज्ञापन
बिलासपुर :- शिवसेना शिंदे बिलासपुर जिला प्रमुख नवीन यादव के निर्देशानुसार तखतपुर विधानसभा इकाई द्वारा तखतपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत में हो रहे अवैध खनिज उत्खनन पर रोक लगाने शिव सैनिकों को द्वारा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी तखतपुर को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंप कर बताया गया की विजयपुर एवं सफरी भाठा सहित कई ग्राम पंचायतो में अवैध रूप से मुरूम , रेती,मिट्टी इत्यादि का खनन हो रहा है। जिस पर तत्काल रोक लगाया जाए। ज्ञापन देने वालों में नीलमणि कौशिक जिला उप प्रमुख बिलासपुर, द्वारिका वस्त्रकर जिला कार्यकारिणी सदस्य, राजू साहू जिला कार्यकारिणी सदस्य, उमेश साहू विधानसभा उपप्रमुख, देव यादव विधानसभा उप प्रमुख आदि उपस्थित थे।