छत्तीसगढ़सक्ती

वित्तीय साक्षरता एवं साइबर क्राईम विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

सक्ती, 28 फरवरी 2025/ कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो तथा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वासु जैन की अध्यक्षता में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एवं छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वाधान में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत कार्यशाला में वित्तीय साक्षरता एवं साईबर क्राईम विषय पर सक्ती जिला अंतर्गत बिहान समुदाय संवर्ग की एफएलसीआरपी, बैंक सखी, बैंक मित्र, बीपीएम व पीआरपी आदि को जानकारी प्रदान की गई।

वित्तीय साक्षरता एवं साइबर क्राईम विषय पर आयोजित कार्यशाला में कलेक्टर श्री तोपनो ने संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यशाला बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित बिहान कैडर की सभी महिलाओं को इसका पूरा लाभ उठाने तथा वित्तीय समावेशन व सायबर अपराध रोकने की जानकारी गांव-गांव में तथा स्वसहायता समूह की दीदीयों तक प्रचार प्रसार करने व जागरूक करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि महिला सशक्तीकरण में बिहान कैडर की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं। एक दिवसीय कार्यशाला में आरबीआई के प्रबंधक श्री सुशील शहाणे द्वारा वित्तीय साक्षरता अंतर्गत विभिन्न प्रावधानों बैंकिग सेवा, बीमा, ऋण खाता खुलवाना तथा बचत के विषय पर चर्चा करते हुए वित्तीय समझदारी, समृद्ध नारी थीम पर फोकस करते हुये विभिन्न जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही कार्यशाला में पुलिस विभाग अंतर्गत सायबर सेल के अधिकारियों द्वारा सायबर अपराध से संबंधित विषयों पर आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में डिजिटल अरेस्ट, फर्जी शेयर ट्रेडिंग ऐप के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए समस्या से बचने के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ ही कार्यशाला में बचत बजट, विभिन्न सेवाओं, योजनाओं, सामान्य बैंकिंग, एटीएम का इस्तेमाल, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, जनधन, सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति, सचेत पोर्टल, विविधीकरण, डिजिटल धोखाधड़ी एवं बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही 14448 आरबीआई लोकपाल एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में विकास के लिए ऋण, डिजिटल बैंकिंग में सावधानियाँ, शिकायत निवारण प्रणाली, फ्रौड से बचाव इत्यादि के बारे में भी जानकारी दी गयी। कार्यषाला में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आदर्श श्रीवास्तव, जिला सक्ती के लीड बैंक मनेजर श्री मनोज कुमार वर्मा, पुलिस विभाग व सायबर शाखा के अधिकारी, जिला मिशन प्रबंधक, बिहान समुदाय संवर्ग की एफएलसीआरपी, बैंक सखी, बैंक मित्र, बीपीएम व पीआरपी व बिहान कैडर की महिलाएं आदि उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!