
बिलासपुर – मस्तूरी ग्राम पंचायत केंवटाडीह (भूतहा) के उचित मूल्य दुकान में चॉवल गबन एवं 15 वें वित्त की राशि एवं निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार की जाँच कराकर कार्यवाही करने बाबत् तात्कालिन सरपंच किरन खरे, एवं सरपंच प्रतिनिधि सरजू प्रसाद खरे, एवं उचित मूल्य दुकान संचालक हेतु नामिनी अमृतलाल खरे ग्राम पंचायत केंवटाडीह (भूतहा) के विरूद्ध उचित कार्यवाही कर एफ.आई.आर. कराने।
उक्त विषयांतर्गत लेख है कि ग्राम पंचायत-केंवटाडीह (भूतहा) प.ह.न. 23 तह. पचपेडी में उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत द्वारा संचालित है। दुकान का आई.डी.नम्बर 402002089 है जिसमें डीलर सुखदेव खरे हैं, जिसका Device id XXXXXX0354 है। नामिनी (1) अमृतलाल एवं नामिनी (2) सरयू प्रसाद है। दिनांक 11/01/2025 को माह फरवरी 2025 के लिए दुकान को 155.150 क्विंटल चॉवल आबंटित हुआ है दिनांक 10/02/2025 को माह मार्च 2025 के लिए दुकान को 163.580 क्विंटल चॉवल आबंटित हुआ हैं। लेकिन अभी तक अधिकांश राशन कार्डधारियों को माह फरवरी 2025 का चॉवल प्राप्त नही हुआ है। कार्डधारी व्यक्तियों से अंगूठे का निशान लगवा लिया गया है उचित मूल्य दुकान के स्टाक में अभी चॉवल उपलब्ध नहीं है कई राशन कार्डधारी पास के गांवों के उचित मूल्य दुकान से चॉवल लाते हैं उचित मूल्य दुकान में 200 क्विंटल से जयादा चॉवल का गबन हुआ है।