
सुशासन तिहार में ग्रामीणों ने किया शिकायत
शिकायत के बाद तत्काल सीईओ ने की जांच कमेटी गठित
पामगढ़ :- ग्राम पंचायत कोसीर के पूर्व सरपंच आशीष कुमार लहरे और सचिव गिरजा कश्यप ने बिना पंचायत प्रस्ताव और बिना किसी काम के कागजो में राशि का आहरण कर लिया है जिसका शिकायत ग्राम के निवासी जैलसिंग यादव और गोकुल यादव ने सुशासन तिहार में ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से की है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि पूर्व सरपंच ने अपने कार्यकाल के दौरान वर्ष 2020-21 से 2024-25 के माध्यम 15 वे वित्त, बाजार ठेका की राशि ,ग्राम पंचायत भवन के मरामत व शौचालय अपूर्ण डी एम एफ मद से स्वीकृत कार्य मे अनियमितता और बिना किसी स्वीकृति के कार्यो में व्यय सहित पांच वर्षो में किये गए घोटालों और भ्रष्टाचार की जांच की मांग सहित दोषियों के विरूद कार्यवाही की शिकायत की गई है शिकायत में जांच कमेटी के गठन किया गया है जांच कमेटी के मुखिया डी एल सोनवानी अनुविभागीय अधिकारी(ग्रामीण यांत्रिकी सेवा) उपसंभाग पामगढ़ को बनाया गया जांच अधिकारी द्वारा पत्र जारी कर सम्पूर्ण दस्तावेज के साथ दिनाँक 8 मई 2025 को तत्कालीन सरपंच/सचिव ग्राम पंचायत कोसीर को ग्राम पंचायत भवन कोसिर में उपस्तिथ होने का निर्देश दिया गया है अब देखना होगा की प्रदेश के मुखिया के द्वारा चलाया जा रहा सुशासन में किस तरह जांच अधिकारी निष्पक्ष जांच करता है या भ्रस्टाचार में खुद को संलिप्त कर लेता है।