ससहा ग्राम पंचायत में तिरंगा यात्रा के माध्यम से देशभक्ति का संदेश, स्कूली छात्राओं और जनप्रतिनिधियों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग

पामगढ़, 17 मई 2025। ग्राम पंचायत ससहा में 17 मई 2025 को प्रातः 7:15 बजे “तिरंगा यात्रा” का भव्य आयोजन किया गया। यह यात्रा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से प्रारंभ होकर मौहारपारा, अटल चौक, बस स्टैंड होते हुए पंचायत भवन में समाप्त हुई। इस रैली का उद्देश्य भारत की एकता, अखंडता एवं राष्ट्रीय गौरव को सशक्त रूप से प्रदर्शित करना था।
यात्रा में ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती कुसुम साहू, जनपद पंचायत पामगढ़ के सभापति श्री जय कुमार साहू, पंचायत सचिव श्री लखेश्वर यादव, उपसरपंच श्री बुधराम साहू, रोजगार सहायक श्री प्रेमचंद साहू, प्रतिनिधि श्री उत्तरा साहू, पंचगण एवं गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
स्कूली छात्राओं सहित स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को और भी प्रेरणादायक बना दिया। “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता के नारों से गूंजते इस आयोजन में देशभक्ति और जनजागरूकता का अद्भुत संगम देखने को मिला।