विकसित कृषि संकल्प अभियान 29 मई से 12 जून 2025 तक आयोजित किया जाएगा

कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने अभियान के तैयारियों की समीक्षा की
जांजगीर-चांपा 23 मई 2025/ भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की सहभागिता से जिले में 29 मई से 12 जून 2025 तक विकसित कृषि संकल्प अभियान का आयोजन किया जाएगा। अभियान की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंनेकृषकों के बीच प्रमुख खरीफ फसलों की नवीनतम तकनीकों, शासन की योजनाओं तथा मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने अभियान के माध्यम से किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर संतुलित उर्वरक उपयोग, सूक्ष्म पोषक तत्वों की मात्रा, तथा जैविक कृषि तकनीकों के प्रति जागरूक करने कहा। साथ ही किसानों से प्राप्त सुझावों, नवाचारों और समस्याओं का संकलन कर उन्हें योजनागत क्रियान्वयन में शामिल करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पीएम किसान, डिजिटल एग्रीकल्चर, और अन्य योजनाओं के पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उन्हें योजनाओं का लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने एफ.पी.ओ., लखपति दीदी समूह, और अन्य उत्पादक समूहों के साथ विपणन एवं स्थानीय प्रसंस्करण गतिविधियाँ आयोजित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ड्रोन तकनीक, स्थानीय स्तर पर जैविक कीटनाशी निर्माण, एवं अन्य नवीन कृषि विधियों पर जीवंत प्रदर्शनी आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने डी.ए.पी. खाद के विकल्प के रूप में यूरिया, सुपर फास्फेट, पोटाश की संतुलित मात्रा या एनपीके मिश्रित खाद का उपयोग करने किसानों में जन जागरूकता लाने के निर्देश उप संचालक कृषि को दिए। उन्होंने धान की जगह अधिक लाभकारी फसल दलहन, तिलहन एवं मक्का उत्पादन, तथा नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग एवं एडिबल ऑयल मिशन की जानकारी कृषकों को देने के निर्देश दिए। इसे साथ उन्होंने अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री ललित मोहन भगत सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।