
अकलतरा 10 जून 2025। आज अकलतरा में शिक्षा न्याय आंदोलन के तहत प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विद्यालयों के युक्तियुक्तकरण के विरोध में बड़ा प्रदर्शन हुआ। इस आंदोलन का नेतृत्व विधायक श्री राघवेंद्र सिंह जी ने किया, जिन्होंने विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) कार्यालय का घेराव करते हुए कहा “सरकार की यह नीति शिक्षा के अधिकार के साथ खिलवाड़ है। हम सड़क से लेकर सदन तक इसका विरोध करेंगे।”
विधायक जी ने आरोप लगाया कि बिना किसी ठोस मूल्यांकन के स्कूलों को एकीकृत किया जा रहा है, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस फैसले को जनविरोधी और अव्यवस्थित बताया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, अभिभावक और ग्रामीण जन मौजूद रहे।