शिवसेना शिंदे तखतपुर द्वारा जन समस्याओं के निराकरण हेतु अनुविभागीय अधिकारी तखतपुर को सौपा ज्ञापन
बिलासपुर :- शिवसेना जिला प्रमुख नवीन यादव के आदेश अनुसार तखतपुर विधानसभा इकाई द्वारा ग्राम दैजा के जन स्वास्थ्य उप केंद्र में डॉक्टर के हमेशा अनुपस्थित रहने, दवाई की कमी, इलाज के उपकरण की कमी, डॉक्टर के द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटल में जाने की सलाह, और शनिवार एवं रविवार को छुट्टी में डॉक्टर के नहीं होने से परेशानी पर छुट्टी के दिन डॉक्टर की व्यवस्था करने के अलावा तखतपुर से बेलसरी से लेकर मंडी चौक की रोड अत्यंत जर्जर होने पर दुर्घटना होना एवं कई तरह की परेशानी होने पर जल्द रोड का निर्माण करने, ग्राम पंचायत देवतारा में गोटन जर्जर होने पर उसकी मरम्मत करने या फिर नवनिर्माण करने, राशन दुकानों में खराब चावल को देने जैसी कई आमजन की समस्याओं को लेकर अनुविभागीय अधिकारी तखतपुर को ज्ञापन देकर उक्त समस्त समस्याओं का तत्काल निराकरण करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में नीलमणि कौशिक जिला उप प्रमुख, राजू साहू जिला कार्यकारिणी सदस्य, प्रवीण कौशिक, उमेश साहू विधानसभा प्रमुख, राहुल कौशिक, बलिराम, भुवनेश्वर कौशिक, रामसेवक साहू, राम झूल, हम प्रसाद सोनवानी आदि शिव सैनिक गढ़ उपस्थित थे।