
पचपेड़ी, 26 अक्टूबर 25। सुलौनी पंचायत में इन दिनों अवैध मुरूम खनन का काम जोरों पर चल रहा है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, बिना किसी वैध अनुमति के जेसीबी मशीनों से मुरूम की खुदाई कर ट्रैक्टरों के माध्यम से उसकी निकासी की जा रही है।
इस अवैध गतिविधि से जहां सरकारी भूमि को भारी नुकसान पहुंच रहा है, वहीं गांव की सड़कों की हालत भी बुरी तरह बिगड़ गई है। इसके बावजूद संबंधित विभाग और प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से बेखबर नजर आ रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खनन की गई मुरूम आसपास के निर्माण कार्यों और निजी प्रोजेक्टों में बेची जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।




