अकलतराछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
शिक्षक के आकस्मिक निधन पर किया गया अनुग्रह राशि का भुगतान….

जांजगीर चांपा :- विकास खण्ड अकलतरा शिक्षा विभाग के अंतर्गत विकास खण्ड शिक्षाधिकारी अकलतरा श्रीमती रत्नमाला सिंह के निर्देशानुसार दिवंगत स्व. श्री जितेंद्र कुमार चेलकर सहा. शिक्षक(lb) शा.प्राथमिक शाला धनपुर में पदस्थ रहे का आकस्मिक निधन पिछले दिनों हो गया था जिसका शासन के नियमानुसार मिलने वाली अनुग्रह राशि (50000) अक्षरांक पचास हजार का भुगतान गृह ग्राम पीपरसत्ती में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गौरी चेलकर को नगद किया गया।
इस अवसर पर कार्यालय से श्री अविनाश खण्डेल स. ग्रे.02, श्री मनोज यादव स. ग्रे.03,प्रधान पाठक पवन रात्रे सहित सरपंच, उपसरपंच, पंच एवम ग्राम के नागरिक गण उपस्थित रहे।