झोलाछाप डॉक्टर की दुकान बंद, जांच टीम ने किया सील, मेडिकल की आड़ में चला रहा था अवैध किलिनीक
विजय यादव रायपुर :- जांजगीर जिले में लगातार झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत मिल रही थी। इसके बाद जांच टीम ने कार्रवाई कर गांव गांव में अवैध रूप से संचालित क्लिनिक में दबिश दिया जा रहा है। जिले कई जगाओ पर औचक जाँच के दौरान चिकित्सक के पास इंजेक्शन, एलोपैथिक दवाइयां पाई गई।
एलोपैथी पद्धति से मरीज़ के उपचार के लिए वांछित डिग्री दस्तावेज नहीं है। कुछ दिन पहले ही जांजगीर जिले के नवागढ़ ब्लॉक में एक झोलाछाप डॉ के कारण एक युवती की मौत का मामला सामने आया था। शुक्रवार को पामगढ़ के कोसला में महामाया मेडिकल स्टोर पर पामगढ़ एसडीएम तहसीलदार, बीएमओ और थाना स्टाप की सयुक्त टीम ने छापा मार कार्यवाही किया गया जहां पर मेडिकल के आड़ में झोलाछाप डॉ के द्वारा इलाज किया जाता था
अवैध रूप से संचालित क्लिनिक को किया सील
जांजगीर जिले में लागातार झोलाछाप पर जाँच दल ने कोसला में संचालित अवैध क्लिनिक को सीलकर बंद किया जा रहा है। जांच टीम ने कहा कि, भविष्य में ऐसे कृत्य नहीं किए जाने की समझाइश दी गई। किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो। उन्होंने ने कहा कि, ऐसे अपंजीकृत चिकित्सक जो नर्सिंग होम एक्ट का उल्लंघन करते हुए घर-घर जाकर और क्लिनिक लैब हॉस्पिटल संचालित कर अवैध रूप से प्रैक्टिस कर रहे है उनके खिलाफ निरंतर की जा रही है। और सील भी किया जाएगा अगली बार ऐसी लापरवाही अगर किया जाता है तो थाना में एफआईआर भी किया जायेगा।